‘आजादी मेरा अभिमान’ कार्यक्रम के तहत डल्ला निजामपुर गांव पहुँचे कांग्रेसी

अम्बेडकर नगर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। आजादी मेरा अभिमान कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा पूरे देश में चलाया जा रहा है। इसी के तहत दूसरे दिन युवा कांग्रेस अंबेडकर नगर के अध्यक्ष सतीश चंद्र प्रजापति के नेतृत्व में एक दल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय चंद्रबली शुक्ल के गांव निमदीपुर डल्ला निजामपुर जाकर उनके पुत्र अनिल कुमार शुक्ला को अंग वस्त्र वह माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सतीश चंद्र प्रजापति ने कहा की आजादी हमारे पूर्वजों के संघर्षों का परिणाम है उनके सम्मान की जिम्मेदारी हमी लोगों की है। स्वर्गीय चंद्रबली भारत माता के वीर सपूत थे। उनके परिवार का सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक शर्मा ने कहा कि हमारे पूर्वज जिन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया था या जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हमारे बीच नहीं हैं उनका संघर्ष से भरा
इतिहास हमेशा याद रखा जाएगा। युवा कांग्रेस दल में मो अनीस खां, रवीश शुक्ला, विशाल वर्मा, दीपक शर्मा, मोहम्मद शोएब उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार गया प्रसाद शुक्ल, योगेश शुक्ल, राजमणि पांडे, आदर्श शुक्ला मौजूद रहे।
- Advertisement -