कांग्रेस ने पूरे जिले में शुरू किया संगठन सृजन अभियान

लखीमपुर खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के आहृवान पर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में संगठन सृजन अभियान के पहले चरण में आज ब्लॉक रमियाबेहड़ नगर पंचायत सिंगाही ब्लाक निघासन नगर पंचायत निघासन की अलग अलग मीटिंगे हुई। मीटिंगों में सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों रीतियों से अवगत कराते हुए पार्टी द्वारा भेजे गए फार्म संगठन सृजन अभियान के लगभग चारों जगह मिला करके लगभग एक सौ फार्म मौके पर ही कार्यकर्ताओं द्वारा भराए गए।
शेष कुछ अधूरे फार्म वहां के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष एवं प्रभारीगणों के जिम्मे 2 दिन का समय देकर छोड़े गए। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी सहजेद्र दीक्षित ब्लाक निघासन के प्रभारी रामज्ञान शर्मा विधानसभा निघासन के प्रभारी जमाल अहमद विधानसभा पलिया के प्रभारी जिला महासचिव सगीर अहमद सिंगाही के पूर्व नगर अध्यक्ष मुरारीलाल गांधी आदि लोगों ने मीटिंगों की व्यवस्था देखी चारों मीटिंगों का आयोजन मोहन चंद्र उत्प्रेती ने किया।
सबसे पहले 12 बजे निघासन ब्लाक व नगर पंचायत निघासन 2 बजे से नगर पंचायत सिंगाही 4 बजे से ब्लॉक रमियाबेहड़ के ग्राम लवेदपुर में संपन्न हुई। ब्लाक निघासन में कार्यालय प्रभारी रवि गोस्वामी राजीव सिन्हा मंजू श्रीवास्तव उद्देश्य गिरी इनायत अली कालिका प्रसाद मौर्य दौलत राम लोधी राहुल वर्मा, राम प्रसाद विश्वकर्मा, गौरव दीक्षित, सुशील मौर्य, मोहम्मद, दिलीप, दीपू वर्मा, राममूर्ति भार्गव, सरदार निशांन सिंह, सरदार प्रगट सिंह, हरिराम, इमरान, राम किशोर सोनी, मोहम्मद अयूब, बाबूराम चौहान, नगर पंचायत सिंगाही में कमलेश सिंह, वाजिद हुसैन, अब्दुल मजीद, रवि कुमार गांधी, मोहम्मद अखलाक, अमर सिंह, मोहम्मद सैयद, रामेश्वर पांडे, मोहम्मद उमर खान, अंजुम हाशमी, सालिम हुसैन, कुतुब खान, अब्दुलबारी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- Advertisement -