अघोषित बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

मसकनवा, गोण्डा। उपकेंद्र के छपिया फीडर पर अधिक लोड होने तथा बगदर सहित अन्य फीडरों पर जर्जर तार, खम्भों व कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों के कारण आपूर्ति समय में भी अघोषित बिजली की कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है, जिसको लेकर व्यापारियों व क्षेत्रवासियों में काफी रोष है।
क्षेत्र के समाजसेवी अम्बुज त्रिपाठी, दिनेश पांडेय, राहुल मोदनवाल, फराज सिद्दीकी, अनिल कुमार, रामेंद्र यादव, ओमप्रकाश, सुरेश, शिव कुमार, अशोक, राजू आदि दर्जनों उपभोक्ताओं ने सचिव मध्यांचल विद्युत वितरण खंड लखनऊ को पत्र भेजकर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग की है। 15 दिनों के भीतर व्यवस्था में सुधार ना किए जाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता देवता राम ने बताया की खराब जर्जर तार व खंभों को बदलने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। लोकल फाल्ट की सूचना मिलने पर उसे ठीक कराया जाता है।