गोरखपुर में सोमवार को फूटा कोरोना बम, 31 कोरोना पॉजिटिव पाये गए

0

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। गोरखपुर में सोमवार को एक साथ 31 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले हैं। इनमें से 16 शहरी तो 15 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस समय कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्‍या 467 हो गई है।

अगर एरियावाइज मरीजो की संख्या देखा जाये तो इस प्रकार है।

  • सदर क्षेत्र में मिले 16 कोरोना संक्रमित।
  • सहजनवां क्षेत्र में 4।
  • पाली क्षेत्र में मिले 4।
  • सरदारनगर क्षेत्र में मिले 3।
  • कैम्पियरगंज क्षेत्र में मिले 2।
  • पिपरौली और कौड़ीराम क्षेत्र में एक-एक कोरोना मरीज।

- Advertisement -

सहजनवां तहसील में 9 लोग पाजिटिव पाए गए है। सहजनवां कस्बा के पिपरा में एक, गाहासाड़ में एक, डोमहर माफी में एक, भक्सा में एक तथा जोगिया में चार लोग पाजिटिव मिले हैं। जोगिया पहले से ही सील है, जबकि शेष को हाटस्पॉट घोषित करते हुए सील किया गया है। अब जिले में कुल 467 संक्रमित हो गए हैं, जिसमे 302 डिस्चार्ज हो गए है।