कोरोना ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड, मिलें 300 से ज्यादा मरीज, चार की मौत

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 भयावह रूप धारण करता दिखता है। बुधवार को गोरखपुर में रिकॉर्ड 323 नए कोरोना संक्रमित (Corona Infection) मरीज पाए गए हैं। गोरखपुर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4397 हो गई है। अब तक 1034 मरीजों का इलाज हो चुका है। 1104 मरीज होम आइसोलेशन (Home Isolation) के तहत इलाज करवा रहे हैं, जबकि 2101 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
जनपद में कोरोना संक्रमण से 4 मरीजों की मृत्यु हो गई है। अब तक 76 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु (Death) हो गई है। बुद्धवार को 323 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उनमें सदर क्षेत्र में 167 तो ग्रामीण क्षेत्र में 156 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।