कोरोना का कहर: प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में 53 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

0

प्रतापगढ़ (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में बीते 24 घंटे में 53 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) पॉजिटिव आई है। अब पुलिस लाइन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी मिलने से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में कोरोना वायरस के कुल 69 मामले सामने आए हैं। उनमें से 53 सिपाहियों के अलावा BOB बैंक (Bank of Baroda Bank) के सात कर्मचारी में भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद बैंक में भी हड़कंप मचा हुआ है। जबकि, सीएमओ कार्यालय (CMO Office) में तैनात दो कर्मचारी भी कोरोना के जद में आ गए हैं। वहीं, रानीगंज के एक परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा और कई लोग संक्रमित पाए गए हैं।

प्रतापगढ़ में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर पुलिसकर्मियों पर टूट रहा है। पुलिस लाइन में 53 पुलिसकर्मियों के संक्रमित पाए जाने अलावा थाना और चौकी पर तैनात तीन दर्जन सिपाही पहले ही कोरोना के जद में आ गए हैं। इससे पहले लालगंज व सांगीपुर एसओ और आधा दर्जन दरोगा समेत तीन दर्जन पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। अब पुलिस लाइन में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप से पुलिसकर्मी भयभीत दिखाई पड़ रहे हैं।

- Advertisement -

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में कोरोना मरीजों (Coroan Patient) की संख्या 738 पहुंच गयी है, वहीं, 448 एक्टिव मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि जिले में कोरोना से 18 लोग दम तोड़ चुके हैं।