देवीपाटन मंडल के सभी जिलों में कोरोना का कहर, गोण्डा में 649 व बहराइच में 479 हुई संख्या

0

गोण्डा। आयुक्त, देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव ने बताया है कि मण्डल में आज तक 735 कोरोना पाॅजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत मण्डल के जनपदों में लक्षणों के आधार पर सैम्पलिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है।

मण्डल के जनपदों से 30 जुलाई को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 टेस्टिंग के लिए अर्ह कुल 3347 सैंपल पाए गए, जिसमें जनपद गोंडा से 719, जनपद बलरामपुर से 721, बहराइच से 1391 तथा श्रावस्ती से 516 सैंपल टेस्टिंग के लिए अर्ह पाए गए हैं। आयुक्त ने बताया कि मण्डल में प्रारम्भ से कुल 1523 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए हैं जिसमें जनपद गोंडा में 649, बलरामपुर में 246, बहराइच में 479 तथा श्रावस्ती में 149 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए हैं।

मंडल में जनपद गोंडा के 12, बलरामपुर के 07, बहराइच के 06 तथा श्रावस्ती के 02, कुल 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। शेष 1496 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 735 मरीजों को ठीक होने के बाद उनके घरों को भेजा जा चुका है। ठीक होने वाले मरीजों में जनपद गोंडा के 285, बलरामपुर के 132, बहराइच के 221 तथा श्रावस्ती के 97 मरीज शामिल हैं।

- Advertisement -

आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में देवीपाटन मण्डल में अब 761 मरीज अभी ठीक होने शेष हैं, जिसमें जनपद गोंडा के 352, बलरामपुर के 107, बहराइच के 252 तथा श्रावस्ती के 50 कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं।