दुनिया में कोरोना अपडेट: 2 लाख से ज्यादा नए केस, 5 हज़ार की मौत

0

नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है WHO की आशंका के मुताबिक प्रतिदिन 2 लाख से ज्यादा नए केस सामने आने लगे हैं। मंगलवार को दुनिया भर में संक्रमण के 2 लाख 7 हज़ार से ज्यादा नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 1 करोड़ 19 लाख से भी ज्यादा हो गए हैं। बीते 24 घंटे में संक्रमण से 5000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जन गंवा दी और कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 5 लाख 45 हज़ार से ज्यादा हो गया है। अमेरिका (US) में 55 हज़ार, ब्राजील में 48 हज़ार और भारत में 24 हज़ार नए केस सामने आए हैं। उधर साउथ अफ्रीका में हालत ख़राब होने लगे हैं और मंगलवार को 10 हज़ार नए केस सामने आए।

ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो कोरोना पॉजिटिव

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कहा है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने राजधानी ब्रासीलिया में पत्रकारों से बात करते हुए जांच के नतीजों की पुष्टि की। बोल्सोनारो ने कहा, ‘मैं ठीक हूं। मेरी तबीयत सामान्य है। मैं यहां चहलकदमी भी करना चाहता हूं, लेकिन चिकित्सा सलाह के मद्देनजर ऐसा नहीं कर सकता।’ इससे पहले, मार्च में फ्लोरिडा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद उन्होंने तीन बार कोविड-19 जांच कराई थी, जिसमें उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी। ब्राजील में अब तक 15 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 65 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण और मौत दोनों, मामलों में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

- Advertisement -

नेपाल में कोरोना के 204 नये मामले

नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 204 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही मंगलवार को देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,168 हो गई। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 46.4 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 686 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के 204 नए मरीजों के साथ ही देश में संक्रमण के कुल 16,168 मामले हो गए हैं। अब तक देश में 35 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। यह संख्या अन्य देशों की तुलना में सबसे कम है।

हज:मास्क लगाना होगा

सऊदी अरब ने इस साल हज के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। मक्का में होने वाले हज के लिए हर साल लाखों लोग जुटते थे, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से हज करने की इजाजत करीब एक हजार लोगों को ही होगी। हज यात्रियों को ज़मज़म कुएं का मुकद्दस (पवित्र) पानी ही पीने को मिलेगा और यह भी प्लास्टिक की बोतल में पैक होगा। वहीं शैतान को मरने के लिए जमा की जाने वाली कंकड़ियों को सेनेटाइज़ किया जाएगा और वक्त से पहले ही इकट्ठा किया जाएगा। इसके अलावा नमाज़ पढ़ने के लिए मुसल्ले (जिसे बिछाकर नमाज़ पढ़ते हैं) भी खुद ही लाने होंगे।

सऊदी अरब महामारी के लिए बहुत ही समिति संख्या में लोगों को हज करने की इजाजत दे रहा है और यह पहली बार है जब देश के बाहर के हज यात्रियों को मक्का आने की अनुमति नहीं होगी। सऊदी अरब ने कहा कि देश में रह रहे विदेशियों को ही हज करने की इजाजत होगी। 70 फीसदी विदेशियों और 30 प्रतिशत सऊदी नागरिकों को हज की अनुमति दी जाएगी। सऊदी हज यात्रियों का चयन ऐसे स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों में से होगा जो कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। सरकार ने कहा कि महामारी के दौरान देखभाल मुहैया कराने में उनकी भूमिका की सराहना करने के लिए यह एक सांकेतिक कदम है।

WHO से हटा अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरीका को बाहर निकालने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। अमेरिका राष्ट्रपति ने इसका एलान मई के अंत में ही कर दिया था जब उन्होंने संगठन पर कोरोना महामारी के दौरान चीन की तरफ़दारी करने का आरोप लगाया था। यूरोपीय संगठन और अन्य लोगों ने उनसे फ़ैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा था मगर ट्रंप ने इससे इनकार करते हुए कहा कि वो इस पैसे को कहीं और इस्तेमाल करेंगे। अमेरिका राष्ट्रपति ने अब संयुक्त राष्ट्र और अमरीकी संसद को इस बारे में औपचारिक तौर पर सूचित कर दिया है।

हालांकि अमरीका के विश्व स्वास्थ्य संगठन से हटने की प्रक्रिया के पूरी होने में एक साल लगेगा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफ़न डुजारिक ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिका ने संगठन से हटने की सूचना दे दी है जो 6 जुलाई 2021 से प्रभावी होगा। अमेरिका सांसद और विदेश संबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य, डेमोक्रेट सेनेटर रॉबर्ड मेनेंडीज़ ने भी इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया है। ‘कांग्रेस को सूचना मिली है कि अमेरिका राष्ट्रपति कार्यालय ने महामारी के बीच में आधिकारिक तौर पर अमरीका को विश्व स्वास्थ्य संगठन से हटा लिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.