चीन में फ्रोजन चिकन में मिला कोरोना वायरस, ब्राजील से किया था आयात

0

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज डेस्क)। चीन ने अब दावा किया है कि ब्राजील से हाल ही आयात किए गए फ्रोजन चिकन में कोरोना वायरस पाए गए हैं। चीन की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे मामले दो शहरों में सामने आए हैं। चीन के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि दक्षिणी शेंजेन और पश्चिमोत्तर शियान शहरों में फ्रोजन फूड की जांच के दौरान यह खतरनाक वायरस चिकन विंग्स के नमूनों में पाया गया।

सैंपल में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद चीन ने ब्राजील से आयात किए गए फ्रोजन चिकन को लेकर स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही अनहुई प्रांत में इक्वाडोर से आयात की गई मछली में भी कोरोना संक्रमण पाया गया था।

ब्राजील में नहीं थम रहा संक्रमण

- Advertisement -

अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना महामारी का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। लैटिन अमेरिकी देश में फिर 55 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले पाए गए। इससे कोरोना पीडि़तों का कुल आंकड़ा 31 लाख 70 हजार से ज्यादा हो चुका है।

ब्राजील में एक लाख चार हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं महामारी से सबसे ज्यादा जूझ रहे अमेरिका में अब तक 53 लाख 60 हजार से अधिक संक्रमित पाए जा चुके हैं। करीब एक लाख 70 हजार लोगों की जान जा चुकी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.