कोरोना की देशी वैक्सीन तीसरे चरण के ट्रायल पर

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज)। भारत में हर रोज कोरोना संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6 लाख 73 हजार से ज्यादा है। देश में करीब बीस लाख लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं जबकि करीब 52 हजार लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है।
देश में हर रोज बढ़ते कोरोना मामलों के बीच हर कोई ये जानना चाहता है कि भारत कब तक अपनी खुद की वैक्सीन बना लेगा। मंगलवार को नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि जहां तक टीकों का सवाल है, पीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर देश को इसको लेकर भरोसा दिलाया था।
उन्होंने कहा था कि भारत में 3 टीके विकसित किए जा रहे हैं और विभिन्न चरणों में हैं। उनमें से एक आज या कल तीसरे चरण के परीक्षण में प्रवेश करेगा। अन्य दो टीके, पहले चरण और दूसरे चरण परीक्षणों में हैं। आंकड़ों के अनुसार 6,73,166 लोगों का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 24.91 प्रतिशत है। कुल 19,77,779 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
- Advertisement -
भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद आईसीएमआर) के अनुसार 17 अगस्त तक देश में 3,09,41,264 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 8,99,864 नमूनों की जांच सोमवार को ही की गई।