कोविड-19: पांच दिन, 19 मरीज, 22 संदिग्ध, दहशत में लोग

खरगूपुर, गोण्डा। पांचवें दिन शुक्रवार को यहां नगर पंचायत में छह और कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद पांच दिनों के भीतर नगर क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है। इनमें से दो को लेवल वन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।
खरगूपुर नगर पंचायत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को छह और कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेपी शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को नगर पंचायत खरगूपुर के मोहल्ला ठाकुरगंज में एक टेंट व्यवसाई के परिवार की एक 35 वर्षीय महिला तथा 18 वर्षीय लड़की कोरोना संक्रमित पाई गई। इसी तरह मोहल्ला दर्जी पूर्वी में एक परिवार की 13 वर्षीय तथा 16 वर्षीय लड़की संक्रमित मिली। इसी मोहल्ले में एक 25 वर्षीय महिला के साथ ही पांच माह की अबोध बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। उन्होंने बताया कि सभी लोगों की जांच यहां सीएचसी में एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से की गई थी।
अधीक्षक डॉ. शुक्ल ने बताया कि बीसीपीएम महेंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल डब्ल्यूएचओ मॉनिटर अजय श्रीवास्तव, एएनएम पिंकी वर्मा, संगिनी ममता तिवारी तथा आशा कार्यकर्ताओं ने प्रभावित मोहल्ले का सर्वे कर संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले 22 लोगों को चिन्हित किया है जिनमें से 10 बच्चे हैं जो पांच से 10 वर्ष के बीच के हैं। सभी लोग हाई रिस्क श्रेणी में पाए गए हैं।
- Advertisement -
यहां नगर पंचायत में बड़े पैमाने पर मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने के बाद भी जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों द्वारा मोहल्ले व कस्बे को सील कर आवागमन पर रोक न लगाए जाने के मामले में जिम्मेदार उदासीन और कस्बावासी भयभीत हैं। यहां बीते पांच दिन के भीतर 19 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है।