शहर चुने
Hamari khabar sachi khabar

COVID-19: स्वस्थ होने के बाद तीन महीने तक शरीर में रहता है वायरस

0

नई दिल्ली। COVID-19 अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कहा है कि अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, जिसमें कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद स्वस्थ हुआ व्यक्ति पुन: संक्रमित हुआ हो। अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य निकाय ने कहा है कि ठीक होने वाले लोगों में पहली बार रोग की पहचान होने के बाद से निम्न स्तर का वायरस करीब तीन महीने तक शरीर में रहता है।

हालांकि ऐसे लोग दूसरों को वायरस नहीं दे सकते हैं। यही वह कारण है, जिसके चलते लोग तीन महीनों के दौरान जांच में पॉजिटिव आ जाते हैं। सीडीसी ने 15 विभिन्न अंतरराष्ट्रीय अध्ययनों के आधार पर यह बात कही है।

पुन: संक्रमण की नही हुई है पुष्टि: सीडीसी ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति का इस वायरस से पुन: संक्रमित होने का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। सीडीसी का यह कहना उन संभावनाओं को विराम दे सकता है, जिनमें लोगों के बीच पुन: संक्रमित होने की बातें आम हैं।

दस दिन बाद भी दी जाती है छुट्टी: सीडीसी ने कहा है कि जिस व्यक्ति में हल्के या मध्यम लक्षण पाए जाते हैं, वह पहली बार पॉजिटिव आने के 10 दिन बाद आइसोलेशन से बाहर आ सकता है। जबकि जिन लोगों में गंभीर लक्षण नजर आते हैं, उन्हें अधिकतम 20 दिनों तक आइसोलेशन में रखने की आवश्यकता होती है। सीडीसी के मुताबिक, अभी तक उपलब्ध डाटा संकेत देते हैं कि कम और मध्यम लक्षणों वाले मरीजों में पहली बार पॉजिटिव आने के बाद 10 दिनों तक ही संक्रामक रहते हैं। वहीं गंभीर बीमारी वाले व्यक्ति 20 दिनों से अधिक संक्रामक नहीं होते हैं।

बीमारी के बाद धीरे-धीरे खत्म हो जाता है प्रभाव: स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों में बीमार होने के तीन महीने के बाद तक सार्स-सीओवी-2 आरएनए ऊपरी श्वसन नमूनों में आ सकता है। यद्यपि बीमारी के दौरान बड़े पैमाने पर इसका प्रभाव धीरे-धीरे कम होता है। खासतौर पर उस स्थिति में जब प्रतिकृति सक्षम वायरस (वे जो प्रतिकृति बना सकते हैं और प्रसार कर सकते हैं) को पुन: प्राप्त नहीं किया गया है और उनके संक्रामक होने की संभावना नहीं है। सीडीसी ने कहा है कि अध्ययनों में इस बात का सबूत नहीं मिला है कि चिकित्सकीय दृष्टि से ठीक होने वाले व्यक्ति में वायरल आरएनए दूसरों के लिए सार्स सीओवी-2 में बदलाव कर सकता है।

सीडीसी ने कहा है कि उसकी सिफारिशें 15 अंतरराष्ट्रीय और अमेरिका में प्रकाशित अध्ययनों पर आधारित हैं। ये अध्ययन बढ़ते संक्रमण, वायरल शेड की अवधि, बिना लक्षण वाले लोगों द्वारा प्रसार और विभिन्न मरीजों के समूहों के बीच प्रसार के जोखिम से जुड़े थे।

शरीर में रहता है वायरस: यद्यपि सीडीसी ने यह नहीं कहा है कि स्वस्थ होने वाले लोगों में तीन महीने के लिए इम्यूनिटी विकसित हो गई है। सिर्फ यह कहा है कि तीन महीने के इस समय के दौरान पुन: संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। सीडीसी का कहना है कि तीन महीने के दौरान किसी भी व्यक्ति का टेस्ट कराना अनावश्यक है। यदि टेस्ट पॉजिटिव आता है तो पुन: संक्रमण का मामला नहीं बल्कि यह शरीर में मौजूद वायरस के कारण हो सकता है।