तय मानक से अधिक भूमि पर हो रहा शवदाह गृह का निर्माण

0

कैसरगंज, बहराइच (संदेशवाहक न्यूज)। तय मानक से अधिक भूमि पर शवदाह गृह का निर्माण हो रहा है। जिस पर ग्रमीणों ने विरोध प्रदर्शन कर आपत्ति जतायी है। ग्रमीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और और ग्राम सचिव पर खलिहान की भूमि पर अतिक्रमण का आरोप लगाया है। अधिक भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य से ग्रमीणों का पुस्तैनी रास्ता, जल निकासी की व्यवस्था आदि कई दैनिक कार्य अवरुद्ध हो रहें है। प्रधान के द्वारा मनमाने तरीके से ज्यादा भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य से जहां पूरे गांव वासियों में गुस्सा व्याप्त है वहीं दूसरे वर्ग में जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है।

जिले के कैसरगंज विकास खण्ड अंतर्गत कडसर बिटौरा ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की जमीन पर हिंदुओ के दाह संस्कार के लिये प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह व ग्राम सचिव रोहित मौर्य की देखरेख में शवदाह गृह बनवाया जा रहा है। जिसमे खलिहान की भूमि भी शामिल कर ली गयी है। जबकि प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के अनुसार खलिहानों की जमीन पर अवैध अतिक्रमण नहीं हो सकता। इसी बात पर आपत्ति जताते हुए गांव वासियों ने एसडीएम महेश कुमार कैथल को एक सप्ताह पूर्व शिकायती पत्र सौंपा है।

पत्र में ग्रमीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कि खतौनी में दर्ज खाता संख्या 0822, खसरा संख्या 690 में क्षेत्रफल 0.2870 हेक्टेयर है जो लगभ तीन बिगहा 11 बिस्वा है, जिसपर निर्माण कार्य होना चाहिए। लेकिन प्रधान प्रतिनिधि और ग्राम सचिव की मिलीभगत से पांच बीघे से भी ज्यादा भूमि पर बाउंड्रीवाल करा के शवदाह गृह आदि बनवा रहे हैं। जिसमें खलिहान की भूमि को भी शामिल कर लिया गया है। निर्माण कार्य मे अधिक भूमि पर बाउंड्री वाल से कर लिये गये अतिक्रमण में स्थानीय लोगों के घरों के जल निकासी का गन्दा पानी जो तालाब में गिरता था रुक गया है।

जबकि अवधेश सिंह, साबितअली, साहिद मिस्त्री, मेहंदी, नसीर, मन्नान, रुस्तम, सलाहुद्दीन, नौशाद, मुजम्मिल, यासीन आदि लोगों के खेतों को जाने वाला रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। जल निकासी अवरुद्ध होने से जहां आसपास गन्दा पानी जमा हो रहा है, वहीं रास्ता अवरुद्ध होने से अपने खेतो को जाने वाले ग्रामीण में दूसरे के खेतों से होकर जा रहे हैं। जिससे दूसरे के खेतों में फसल नुकसान होने से ग्रमीणों में आपस मे झड़प, वैमनस्यता बढ़ रही है। अधिक भूमि पर निर्माण कार्य के चलते गांव वासियों की दिक्क़ते बढ़ गयी हैं। इसके चलते जहां कई ग्रमीणों में गुस्सा व्याप्त है। वहीं समुदाय विशेष में जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है।

शिकायतकर्ता अवधेश सिंह का कहना है कि प्रधान और ग्राम सचिव व हल्का लेखपाल की मनमानी से ग्रमीणों को काफी परेशानी है। जिसकी शिकायत एसडीएम, डीएम और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गयी है। निर्माण कार्य हो रहे भूमि की पैमाइश करायी जाय और अतिक्रमण की गयी भूमि को मुक्त किया जाय। दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही हो और जुर्माना लगा के वसूली की जाए। जबकि इस संबंध में एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने कहा कि मामला संज्ञान में है, मौके पर जांच के लिये टीम भेजी गयी है। जांच रिपोर्ट आने पर समस्या का उचित समाधान होगा।