अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में यूपी पुलिस, भदोही में शातिर बदमाश ढेर

भदोही। कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में दबिश के दौरान हुई मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है। सीएम योगी का निर्देश मिलते ही पुलिस ने भदोही में एक शातिर अपराधी को यमलोक पहुंचा दिया। हालांकि मुठभेड़ के दौरान बदमाश का एक साथ फरार हो गया वहीं स्वाट टीम प्रभारी बदमाशों की गोली से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें :कन्नौज: मेथी की जगह गांजा-आलू की सब्जी खाने से छह बीमार, सब्जी विक्रेता हिरासत में
मारे गए अपराधी पर तीन जनपदों की पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। कई जनपदों में उस पर करीब 14 मुकदमें दर्ज हैं। एसपी रामबदन सिंह के मुताबिक मुठभेड़ में मारा गया बदमाश दीपक गुप्ता उर्फ रवि सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे अपने एक साथी के साथ बाइक से चकिया तिराहे से जा रहा था। इस दौरान इलाके में चेकिंग कर रहे एसओ सुरियावां व स्वाट टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में दीपक उर्फ रवि मारा गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। बदमाशों की गोली से स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह सेंगर घायल हो गए, गोली उनके पैर लगी है जिनका उपचार चल रहा है। मारा गया बदमाश दीपक गुप्ता सुरियावां थाना का निवासी है। दीपक गुप्ता के पास से एक रिवाल्वर और एक देशी तमंचा बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें : बहराइच: पिता नें की थी बेटी की गला रेतकर हत्या
दीपक कुछ वर्ष पहले बाल सुधार गृह से फरार हुआ था। इसके बाद दीपक अपराध जगत में उतर गया और लगातार अपराध करता रहा। दीपक उर्फ रवि पर अंबेडकरनगर में 15,000 व वाराणसी पुलिस ने 10000 रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके साथ भदोही पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित था।