दबंगो ने युवती का किया अपहरण और लड़की के पिता से कहा- हम तुम्हें तुम्हारी लड़की नही देंगे

0

मुज़फ्फरनगर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। कचहरी परिसर स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यलय पर थानां चरथावल क्षेत्र के पावटी खुर्द का है। जहां एक पीड़ित पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम एक प्रार्थना पत्र सौपते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री का विवाह अब से 2 माह पूर्व थानां शाहपुर क्षेत्र में किया था। शादी के पश्चात युवती का भाई युवती को वापस मिलाने के लिए घर पर लाया हुआ था। जहां 12 अगस्त को मेरी लड़की घेर में उपले लेने गयी थी तभी से लापता है। जब मेरी लड़की लापता हुई उस वक्त हम लोग मुजफ्फरनगर मजदूरी पर आए हुए थे। जब वापस घर गए तो देखा की घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था।

तीन लोगों ने रास्ते में ही मिलने को बुलाया

घर की महिलाओ के द्वारा बताया गया कि गुलनार सुबह घेर से उपले लेने गयी थी लेकिन अभी तक वापस नही आई। हम लोग बहुत परेशान है। जब लड़की को काफी ढूढंने के बाद भी उसका पता नही चला तो गांव के ही सलीम व समीम ने बताया कि उनकी लड़की को उपले लाते समय रास्ते मे ही माना पत्नी नूर मोहम्मद, नूर मोहम्मद पुत्र रशीद, शाहनवाज पुत्र नूर मोहम्मद में आवाज देकर बुला लिया था। जिस पर हमने सोचा की गांव बस्ती का मामला है किसी काम या बात करने के लिए बुला लिया होगा।

- Advertisement -

अपहरणकर्ताओं ने कहा हम तुम्हे तुम्हारी लड़की नही देंगे

अपहरण हुई लड़की की पिता ने बताया, मैं अपनी पत्नी व लड़के को साथ लेकर अपनी लड़की को वहां मालूम करने के लिए पहुँचा तो दबंगो ने कहा कि तुम चुपचाप अपने घर चले जाओ हम तुम्हे तुम्हारी लड़की नही देंगे, अब तुम्हारी लड़की को शाहनवाज की जबरदस्ती पत्नी बनाकर रखेंगे।

रिपोर्ट लिखवाने बावजूद नहीं हुई सुनवाई

वही इस संबंध में में थानां चरथावल पर उक्त दबंगो के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने के लिए गया तो वहां भी मेरी कोई भी सुनवाई नही हुई। अब में अपनी पुत्री की उन दबंगो से वापसी के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हूँ। मैं चाहता हूँ की उन दबंगो से पुलिस प्रशासन मेरी पुत्री को वापस दिलवाए और उन लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.