शहर चुने
Hamari khabar sachi khabar

आजमगढ़: दलित प्रधान के परिवार से मिलने जा रहे थे कांग्रेस नेता, प्रशासन ने रास्ते में रोका

0

आजमगढ़. यूपी के आजमगढ़ में दलित पूर्व ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सत्यमेव के परिवार से मिलने जा रहा था, लेकिन उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया। सर्किट हाउस में कांग्रेस के बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया।

सर्किट हाउस में नेताओं को किया गया नजरबंद
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत को जिला प्रशासन ने गांव में जाने से रोक दिया। सभी बड़े नेताओं को सर्किट हाउस में एक तरह से नजरबंद कर रखा है। साथ ही मीडिया के अंदर जाने पर रोक लगा दी है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने पीएल पुनिया, अजय कुमार लल्लू और नितिन राउत को नजरबंद किए जाने की पुष्टि की। वहीं, जिला प्रशासन के आला अधिकारी फिलहाल मामले को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की थी प्रधान की हत्या
बता दें, दलित प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम की आजमगढ़ के बांसगांव गांव में तीन मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोप है कि कथित तौर पर एक उच्च जाति के आरोपी ने सत्यमेव को इसलिए मारा क्योंकि प्रधान ने सामाजिक न्याय की वकालत की थी। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री डॉ. नितिन राउत ने इस घटना को वीभत्स बताकर यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति और दलितों पर बढ़ते हमलों पर चिंता जताई थी।