रात में घर से गायब युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, गाँव में फैली सनसनी

श्रावस्ती (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के देवरनिया गांव निवासी 27 वर्षीय युवक का शव गाँव के किनारे एक पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के देवरनिया निवासी अर्जुन पुत्र गोबरे (उम्र 27 वर्ष) की दो पत्नियां है। घरेलू समस्याओ को लेकर अक्सर घर मे विवाद हुआ करता था। जिसे तंग आकर वह बीती रात में आक्रोशित होकर घर से बाहर चला गया। सुबह गाँव के दक्षिण की ओर शौच गए ग्रामीणों ने एक पेड़ से लटकती हुई उसकी लाश देखी तो परिजनों को सूचना दी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस चौकी हरदत्त नगर गिरन्ट के पुलिस जवानों ने देखा कि यह घटना स्थल पड़ोसी जनपद बहराइच के रिसिया थाने में आता है तुरन्त ही इसकी सूचना वहाँ दी गयी। मौके पर पहुँची रिसिया थाने की पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।
- Advertisement -