खंभे से लटकती मिली लाश, हत्या का आरोप
गोण्डा। करीब 50 वर्षीय एक व्यक्ति की लाश गांव के बाहर हाईटेंशन लाइन के खंभे से लटकती मिली। इस घटना में परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर कोतवाल अनिल सिंह ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिले की कोतवाली देहात क्षेत्र के लौव्वा टेपरा गांव के मजरा भालू पाण्डेय पुरवा निवासी हनुमान दत्त पाण्डेय (50 वर्ष) की लाश गांव के बाहर स्थित पावर प्लांट के बगल हाइटेंशन लाइन के खंभे से लटकती मिली। इस संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके देवर से भूमि का विवाद चल रहा था। रविवार को उसी भूमि पर बुनियाद भराई जा रही थी। उसी को लेकर कहासुनी होने लगी। तभी देवर ने डायल 112 को सूचना दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली पकड़ ले गई जहां बहुत कहने और मान मनौव्वल के बाद भी पुलिस ने नहीं छोड़ा। सोमवार की सुबह गांव के लोगों ने सूचना दी कि हनुमान दत्त पाण्डेय की लाश खंभे से लटकी हुई है। इस घटना के संबंध में कोतवाल ने बताया कि हनुमान दत्त को रात में ही छोड़ दिया गया था। घटना की जांच की जा रही है।
- Advertisement -