रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला युवक का शव

लखीमपुर खीरी। गोला कोतवाली क्षेत्र के केशवापुर गांव के निकट रेलवे लाइन के किनारे लगे एक पेड़ के नीचे एक युवक का शव पड़ा देखकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला कोतवाली क्षेत्र के केशवापुर गांव निवासी अरविन्द 35 किसी बात से नाराज होकर घर से निकला था। उसका शव रेलवे लाइन के किनारे लगे पेड़ के नीचे पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी गई। तब मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के गले में रस्सी का फंदा पड़ा होने से पुलिस ने फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला मानकर जांच में जुट गई है। वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
- Advertisement -