गोरखपुर के शहीद पुरुषोत्तम का शव पहुँचा उनके गांव, SHO ने दिया कंधा

0

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। गोरखपुर के लाल पुरषोत्तम देश की सेवा करते हुए मातृभूमि को समर्पित हो गए। लेह-लद्दाख में तैनात ऑन ड्यूटी हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गयी थी।

देश सेवा में अपनी जान देने वाले शहीद का पार्थिव शरीर उनके मातृभूमि गुलहरिया आज पहुँचा। उनकी शहादत का उचित सम्मान देने के लिए उनके शव को तहसीलदार सदर डॉ संजीव दीक्षित, SHO गुलहरिया रवि राय अन्य कर्मचारियों ने कंधा देकर तथा सलामी देकर ससम्मान अंतिम विदाई दी।

इस मौके पर CO चौरी चौरा रचना मिश्रा मौजूद रहीं।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.