नाले में मिला अधेड़ किसान का शव

0

लखनऊ, मोहनलालगंज (संदेशवाहक न्यूज)। सोमवार को सुबह घर से निकले 48 वर्षीय किसान का शव मंगलवार सुबह भटपुरा गांव के पास एक नाले में उतराता मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और शिनाख्त करायी।

जिसमें मृतक की शिनाख्त चंदीखेड़ा गांव निवासी प्रेमचंद्र के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवारीजनों का कहना है कि प्रेमचंद्र मिर्गी दौरे से ग्रसित था। पूर्व में भी इसी वजह से आग में गिर गया था, जिसमें उसका पैर जल गया था।निगोाहां के चंदीखेड़ा गांव के रहने वाले अमित ने बताया कि उनके पिता प्रेमचंद्र 48 सोमवार सुबह हरवंशखेड़ा अपनी बहन के घर जाने की बातकर निकले थे।

देर शाम तक जब वह वापस नही लौटे तो परिवारीजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के गांवो में तलाशना शुरू की पर कुछ पता नही चल सका। मंगलवार सुबह भटपुरा गांव के पास से गुजरे नाले में राहगीरों ने देखा कि एक शव पानी में उतरा रहा है। इसकी सूचना निगोहां पुलिस को दी गयी।

- Advertisement -

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मद्द से शव को पानी से बाहर निकाला और शिनाख्त करना शुरू किया। चंदीखेड़ा के रहने वाले अमित को जब इसकी सूचना मिली तो घरवालों के साथ वह भी मौके पर पहुंचे और उन्होने शव की शिनाख्त अपनें पिता प्रेमचंद्र के रूप में की। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा दिया।