शहर चुने
Hamari khabar sachi khabar

कोरोना संक्रमित युवा व्यापारी की मौत, शोक

0

लखीमपुर खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। पूरे जिले में लगातार बढ रही कोरोना मरीजों की संख्या से भय का माहौल बना हुआ है। वहीं शहर के कोरोना पीड़ित एक युवा व्यापारी की लखनऊ के चरक अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत की सूचना ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के शहपुरा कोठी निवासी एवं खपरैल बाजार के युवा व्यापारी सचिन टंडन सहित पूरा परिवार कोरोना संक्रमित है।

कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। सचिन की मौत की खबर से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई।वहीं बाजार के दुकानदारों ने उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपने प्रतिष्ठान बन्द कर दिए।