समाजसेवी व व्यापारी दिलीप गुप्ता का निधन, शोक

0

लखीमपुर खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। जिले के चिर परिचित दवा कारोबारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी के आकस्मिक निधन से शहर ही नहीं पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। कोरोना काल के बावजूद उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया।

बता दें कि समाजसेवी दिलीप गुप्ता शहर के मोहल्ला शास्त्री नगर के निवासी थे। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद सहित दर्जनों समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारी के रूप में उनकी सेवाएं सदा याद रहेंगी। वह बुखार से कई दिन से पीडि़त थे।