कारनामा : सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लिख डाली क्रॉस एफआईआर

लखनऊ, मोहनलालगंज। निगोहां थाने में एक अधेड़ व्यक्ति ने लूट का मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह बछरावां क्षेत्र में मौरंग लेने जा रहा था तभी लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर निगोहां के गोसाई खेड़ा गांव के पास कुछ लोगो ने चाकू की नोक पर उसके साथ 49 हजार 700 रुपए व मोटरसाइकिल की लूट ली।
वहीं दूसरे आरोपित पक्ष ने आरोप लगाते हुए निगोहां थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि बिजली बिल चुकाने के लिए बीस हजार रुपये लिए थे, जिसकी मांग करने पर उन्होंने लूटपाट का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : लोक भवन के सामने दो महिलाओं ने किया आत्मदाह, एक की हालत गंभीर
- Advertisement -
गोसाईगंज निवासी केदारनाथ ने बताया कि वह मौरंग की उठान करने के लिए निगोहां होते हुए बछरावां जा रहा था। जब वह निगोहां के गोसाईखेड़ा गांव के पास पहुंचा तभी अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर हमला कर चाकू की नोक पर करीब पच्चास हजार रुपये व मोटरसाइकिल लूट लिए। विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई भी कर दी। मामले की सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को बाइक पड़ी मिली।
जांच पर गोसाई खेड़ा गांव के रहने वाले राम बहादुर को थाने ले आई। जिसके बाद राम बहादुर ने मामले की तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि केदारनाथ ने बिजली बिल कम करा देने का हवाला देकर उससे बीस हजार रुपए ले लिए थे। उक्त पैसे की जब वह मांग करने लगा तो उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसके बाद केदारनाथ ने लूटपाट के फर्जी मामले की तहरीर दी। इस बाबत एसआई रामफल मिश्रा ने बताया की लूट का मामला बेबुनियाद है जांच की जा रही है मामला लेनदेन का है।