दिल्ली यूनिवर्सिटी: असिस्टेंट प्रोफेसर के 89 पदों पर मांगे आवेदन
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधीन लेडी श्रीराम कॉलेज ने प्रोफेसर के पद पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें कॉमर्स, हिंदी, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स सहित अन्य विषयों पर असिस्टेंट प्रोफेसर के 89 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने मास्टर डिग्री या पीएचडी कर रखी हो। सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है, इसलिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
अभ्यर्थियों का चयन मेरिट और साक्षात्कार के माध्यम से होगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
जॉब अलर्ट: साइंटिफिक ऑफिसर सहित कई पदों के लिए निकली नौकरियां, पढ़ें क्या है जरूरी योग्यता