यात्रियों की डिमांड नही हो रही है कम, मुंबई-दिल्ली के लिए जल्द चलेगी अतिरिक्त ट्रेनें

लखनऊ। केंद्र सरकार ने ट्रेनों का संचालन पूरी तरह न शुरू किया हो, लेकिन जो ट्रेनें अभी तक चल रही हैं उनमें यात्रियों की डिमांड कम नहीं हो रही है। एक-एक बर्थ के लिए मारामारी हो रही है। कहा जा सकता है कि कोरोना महामारी में यात्रियों का ट्रेन के सफर से मोह भंग नहीं हुआ या उनकी मजबूरी है जो सफर करने को विवश कर रही हे। लगातार मुंबई और दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है।
मुम्बई के लिए जल्द ही कई अतिरिक्त ट्रेनें चलाकर यात्रियों को राहत दी जाएगी। गोमतीनगर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का काम भी जल्द पूरा होगा। दिसंबर तक पूर्वोत्तर रेलवे का काम वहां पूरा हो जाएगा। इसी के साथ यहां से मऊ और छपरा के लिए भी जल्द ट्रेनें शुरू होंगी। रेलवे कई अन्य ट्रेनें भी नए टाइम टेबल से चलाएगा जिससे यात्रियों को जोड़ने में मदद मिलेगी। यह ताम जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने वर्चुअल प्रेसवार्ता के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन से अनलॉक के बीच रेलवे ने पटरियों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया है। इससे संरक्षा को मजबूत आधार मिलेगा। रेलवे ने खाद्यान्न, कोल, डीजल समेत बहुत ही सामग्री को पहुंचाने का काम किया। मालगाड़ियों को बढ़ावा देने और सामान को पहुंचाने के लिए व्यापारियों को काफी राहत दी है। रेलवे ने मिनी रैक चलाए हैं जो 600 किमी़ की दूरी तय कर रहे हैं, मल्टी प्वाइंट रैक और टू प्वाइंट लोडिंग की सुविधा दी है। यह पांच सौ किमी. तक चलाए जा रहे हैं।
- Advertisement -
उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की तैयारी है। रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। मुम्बई के लिये बढ़ती भीड़ को देखते हुए जल्द ही ट्रेनें शुरू होंगी। ट्रेनों को चलाने के लिए नया टाइम टेबल जारी होगा। साथ ही जल्द कुछ मेमू ट्रेनें भी चल सकती हैं।
डीआरएम मोनिका के मुताबिक ऐशबाग स्टेशन पर यात्रियों के फुट ओवर ब्रिज के साथ लिफ्ट लगेगी। इसे जल्द सैटेलाइट स्टेशन के रूप में तैयार किया जाएगा। पुराने प्रवेश द्वार पर बने वेटिंग हाल से एक सीधा रास्ता एफओबी से जोड़ा जाएगा जिससे यात्रियों की परेशानी खत्म होगी। लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर बने पार्सल घर को पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम(पीएमएस) के आधार पर तैयार किया जाएगा। अभी लखनऊ में पीएमएस सिस्टम लागू नहीं है। जल्द ही यहां भी ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी। इसके साथ रखरखाव का काम भी बेहतर होगा।