धृति ने चित्र बनाकर मनाया गणेश चतुर्थी पर्व

मोहम्मदी खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। शनिवार को पूरे देश में श्रीगणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। श्रीगणेश चतुर्थी भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। जो कि श्रीगणेश उत्सव 10 दिनों तक चलता है। इस दस दिवसीय उत्सव की शुरुआत आज से हो गई हो गई है।
यह 1 सितंबर तक मनाया जाएगा। श्रीगणेश चतुर्थी के दिन श्रीगणेशजी की मूर्ति को घर पर लाया जाता है। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम को करने से पहले भगवान श्रीगणेश की पूजा की जाती है।ऐसे में कोरोना काल को देखते हुए श्री गणेश उत्सव को शासन प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।
शासन के निर्देशों अनुसार ना ही कोई प्रतिमा बनाई जाएगी और ना ही स्थापित की जाएगी।जिस क्रम में आज नगर की बिटिया धृति शुक्ला ने एक अलग ही अंदाज में श्री गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया। धृति ने श्री गणेश चतुर्थी में मौके पर स्वयं श्री गणेश जी का चित्र बना कर पूजन अर्चन किया।
- Advertisement -
बताते चलें धृति बाजार खुर्द निवासी मुदित शुक्ला व राखी शुक्ला की पुत्री है और सेंट फ्रांसिस एकेडमी औरैया की कक्षा 8 की छात्रा है।नगर के लोग उनके बनाए इस चित्र को देख बिटिया की सराहना कर रहे हैं।