आपदा: बिसरा गांव आया बाढ़ के जद में, दो गाँव में लगाई गई नाव

0

गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। गोला तहसील मुख्यालय के बगल में स्थित गांव बिसरा मैरुण्ड होने पर तहसील प्रशासन द्वारा कोईराना व बाबू टोला के लोगो को घर से बाहर आने जाने के लिए तीन नाव व कोहना में दो नाव लगाई गई है।

बताते चले कि घाघरा का जल स्तर बीते चार दिनों से निरन्तर बढ़ रहा है। जिससे सरयू नदी के तट पर बसे गावो में बाढ़ का पानी पहुँच गया है। कोहना गोपालपुर में भी गांवों में पानी घुस जाने के कारण दो छोटी नाव लगाई गई है। बारा नगर देवईपीपर, तीरागाँव, कौड़िया सहित जो भी गांव नदी के तट पर स्थित है सभी लोग नदी के बढ़ाव को देख भयभीत हो चुके है।

गोला से उरुवा जाने वाला सड़क मार्ग पर बिसरा गांव के पास बाढ़ का पानी पूरी तरह भर गया है। आवगमन करने वालो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मैरुण्ड बने बिसरा गांव के लोगो के समक्ष समस्याएं खड़ी हो गयी है। एक तरफ तो फसल चली गयी दूसरे तरफ पशुओं के चारे का भी संकट उमड़ पड़ा है।

- Advertisement -

रविवार को उप जिलाधिकारी गोला, राजेन्द्र बहादुर से बिसरा गांव जलमग्न होने के बाबत वार्ता हुई थी। उन्होंने तत्काल राजस्व टीम भेजने का आश्वासन दिया था। सोमवार की सुबह राजस्व निरीक्षक गोला बीडी त्रिपाठी के नेतृत्व में वरिष्ठ लेखपाल ओमप्रकाश यादव सहित नदी तट पर स्थित गांवों के लेखपालों की टीम क्षेत्र में पहुच कर स्थित का आकलन करते हुए व्यवस्था में लग गयी है। जहां नाव की जरूरत है वहां नाव की व्यवस्था दी जा रही है।