बेपटरी हुई मालगाड़ी, चालकों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

0

गोण्डा। गोरखपुर-गोण्डा रेल खंड पर स्थित बभनजोतिया हाल्ट स्टेशन के समीप उस समय एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया, जब मालगाड़ी बेपटरी हो गयी। इसकी सूचना रेल महकमे को हुई तो हड़कम्प मच गया। मालगाड़ी के बेपटरी होने से यातायात ठप हो गया। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों के निर्देशन में युद्धस्तर पर चलाए गए राहत कार्य के करीब पांच घंटे बाद रेल यातायात बहाल हो सका।

गोरखपुर से गोण्डा की ओर शनिवार की सुबह 7:38 बजे जा रही अप बीसीएन मालगाड़ी का तेरहवें डिब्बे का पहिया बभनान-छपिया रेलवे स्टेशन के बीच बभनजोतिया हाल्ट स्टेशन के समीप किलोमीटर संख्या 606/9 पर बेपटरी हो गया। जिससे तेज चिंगारी के साथ पत्थर उड़ने लगे। इसी बीच डाउन लाइन से गुजर रही मालगाड़ी के इंजन पर पथराव जैसी स्थिति बन गई। एकाएक हुई इस घटना से डाउन लाइन से गुजर रही मालगाड़ी के चालक के होश उड़ गए। हालांकि दोनों मालगाड़ियों के चालकों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ियों को नियंत्रण में कर लिया। डाउन मालगाड़ी के चालक ने अपनी गाड़ी को 228-सी समपार फाटक के पास खड़ी कर दिया।

चालकों द्वारा इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक परसा तिवारी बीके मिश्र को दी गई। बीके मिश्र ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम लखनऊ व सक्षम अधिकारियों को दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर एडीआरएम लखनऊ शिशिर सोमवंशी व सीनियर डीएसओ अनिल कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। युद्ध स्तर पर चले साढ़े पांच घंटे के राहत कार्य के बाद एक्सेल से घूमे रेल पहिया को पटरी पर लाया गया। इसके बाद मालगाड़ी को परसा तिवारी रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। फिर दोपहर एक बजे अप लाइन पर यातायात बहाल हो सका।

इस बाबत जनसंपर्क अधिकारी लखनऊ महेश गुप्ता ने बताया कि 7:40 बजे ब्रेकवान से 13 वां डिब्बे का पहिया डीरेल हुआ था। एक बजे तक रेल पटरी बदलकर 5 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गाड़ियों के संचालन का निर्देश दिया गया है।