बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर डीएम ने कहा-सिटिंग प्लान, मास्क व सोशल डिस्टेसिंग अनिवार्य

0

अम्बेडकर नगर। राज्य समन्वयक संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन संचालित किये जाने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र कि अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डियूटी पर लगाये गये अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक किया गया।

गौरतलब हो कि राज्य समन्वयक संयुक्त बीएड 2020 की प्रवेश परीक्षा आगामी नौ अगस्त (रविवार) को दो पालियों में, सोलह परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा। प्रथम पाली प्रातः नौ से बारह बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर दो से पांच बजे तक सम्पन्न होगा। इसमें कुल पांच हजार पांच सौ पंद्रह परीक्षार्थी प्रतिभाग करेगें।

परीक्षा को सकुशल संपादित कराने हेतु सोलह केन्द्रों पर कुल बत्तीस पर्यवेक्षक, पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं दो जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती किया गया है। साथ ही साथ चार सचल दस्तों का भी गठन किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर दो-दो पर्यवेक्षक एवं एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न कराया जायेगा। सभी केन्द्रों की परीक्षा निगरानी हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यलय में नियन्त्रण कक्ष का भी गठन किया गया है।

- Advertisement -

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन संचालित किये जाने में किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होना चाहिए। कोविड-19 के प्रोटोकाल का शतप्रतिशत पालन कराते हुए प्रवेश परीक्षा सकुशल संपादित किया जाये। उन्होंने कहा कि कोविड -19 के दृष्टिगत सिटिंग प्लान कर सोशल डिस्टेसिंग का शतप्रतिशत पालन कराना केन्द्र व्यवस्थापक सुनिश्चित करेगें।

उन्होने कहा कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान थर्मल स्कैनिंग एवं सेनेटाइजर का उपयोग अवश्य होना चाहिए। उन्होने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी बिना मास्क के परीक्षा केन्द्र पर आता है तो उसे केन्द्र व्यवस्थापक मास्क उपलब्ध कराने के उपरान्त ही प्रवेश दे। उन्होनें कहा कि परीक्षा केन्द्र पर बिजली, पानी की व्यवस्था अवश्य होना चाहिए। केन्द्रों के आस-पास एवं परीक्षा केन्द्र स्थल पर साफ-सफाई एवं सेनेटाईजर की व्यवस्था केन्द्र व्यवस्थापक अवश्य करा लें।

साथ ही परीक्षा केन्द्रों के आस-पास धारा- 144 प्राभावी होगा और 500 मीटर तक के क्षेत्र में कोई भी फोटो कॉपी की दूकान नही खुलेगी। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी डा पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश मिश्र, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह, डीपीआरओ प्रदीप पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह,समस्त केन्द्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.