मोहर्रम व गणेश चतुर्थी को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर डीएम-एसपी ने किया बैठक

0

अम्बेडकरनगर। मोहर्रम व गणेश चतुर्थी के पवित्र पर्व को शान्तिपूर्ण मनाये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय केन्द्रीय शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुआ । बैठक के दौरान धर्म गुरूओं तथा ताजिया कमेटी के पदाधिकारियो व सदस्यों के साथ जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुना।

जिलाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम व गणेश चतुर्थी के त्यौहार को आपसी मेल मिलाप भाई चारे की भावना से मिल-जुल कर शान्तिपूर्ण एवं सदभाव के साथ मनायें। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुपालन में कोविड -19 के प्रोटोकाल का शतप्रतिशत पालन करते हुए शान्तिपूर्ण एवं सदभाव के साथ मोहर्रम व गणेश चतुर्थी के पवित्र पर्व को मनाना सुनिश्चित किया जाये।

उन्होनें साफ तौर पर कहा कि मोहर्रम व गणेश चतुर्थी के पवित्र पर्व के दौरान जुलूस व सामूहिक स्थलों पर ईमाम का तहजिया व गणेश चतुर्थी की प्रतिमा का पंडाल नही लगाया जायेगा। विर्सजन एंव शोभायात्रा भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होनें कहा कि समाज के बेहतरी के लिए कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुपालन में मास्क एवं शारीरिक दूरी बनाकर अपने अपने घरों में पवित्र पर्व को मनाना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही साथ उन्होनें सुरक्षा व्यवस्था को चौकसी बनाये रखने का निर्देश दिये।

- Advertisement -

उन्होनें कहा इस अवसर पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन नही किये जाने वालों के खिलाफ तत्काल मुकदमा पंजिकृत कर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर उन्होंने अनवरत साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये और कहा इस अवसर पर किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहें तथा स्थानीय लोगों के सम्पर्क मे रहें। मोहर्रम व गणेश चतुर्थी के पवित्र पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्र में डयूटी पर लगाये गये उपजिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष सभी आपस में मिल कर परिस्थितीओं पर पैनी नजर रखें।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि पवित्र पर्व मोहर्रम व गणेश चतुर्थी के पवित्र पर्व को मनाये जाने में किसी प्रकार की खलल नही होना चाहिए। जिसके क्षेत्र में कोई शिकायत मिलती है तो उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष एवं सीओ को जिम्मेदार ठहराया जायेगा।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी डा० पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिह, मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार, सभी सीओ, थानाध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, जनपद के विभिन्न तहसीलो से आये संभ्रान्त व्यक्ति एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.