छात्र से स्कूल की सफाई कराने पर डीएम ने तलब की रिपोर्ट

0

खरगूपुर, गोण्डा। एक अभिभावक ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र पर बेटे से विद्यालय परिसर की साफ-सफाई करावाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल व जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। उक्त विद्यालय में अविभावक का बेटा कक्षा दो का छात्र है। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सप्ताह भीतर जांच कर आख्या मांगी है।

मामला विकास खण्ड रुपईडीह अन्तर्गत ग्राम पंचायत रंजीत नगर का है। यहां के निवासी राम केवल यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल व जिलाधिकारी से शिकायत कर आरोप लगाया है कि उसके गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार तथा शिक्षामित्र कर्ताराम मौर्य द्वारा उसके बेटे नितेश कुमार से छह जुलाई को विद्यालय परिसर की साफ-सफाई करायी गयी थी जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल व जिलाधिकारी से की गयी थी।विद्यालय में कुछ दिन पूर्व क्षेत्रीय एएनएम ने टीकाकरण किया था।

जिसमें निडिल व अन्य सामान परिसर में ही छोड़ दिया गया था जिसकी साफ सफाई उसके बेटे से करायी गयी। उसका सात वर्षीय बेटा नितेश कुमार उसी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो का छात्र है। जानकारी होने पर उसके पिता रामकेवल ने मुख्यमंत्री पोर्टल व जिलाधिकारी से शिकायत कर प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। राम केवल ने बताया कि सम्बन्धित अधिकारी शिकायतकर्ता से बिना मिले ही आरोपितों के पक्ष में फर्जी जांच रिपोर्ट लगा देते हैं। पुनः शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को एक सप्ताह के अंदर जांच कर कार्यालय में आख्या देने का आदेश दिया है।

- Advertisement -