डीएम की हालत नाजुक हुए पीजीआई रेफर, चेयरमैन सहित मिले 44 कोरोना पॉजिटिव

0

बहराइच (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। बहराइच जिले में कोरोना पूरी तरह से पांव पसार चुका है। डीएम की हालत गंभीर होने पर उन्हें आवास से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। सिटी स्कैन के बाद चिकित्सकों ने पीजीआइ लखनऊ रेफर कर दिया। मंगलवार देर रात रिसिया चेयरमैन और जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी समेत 44 और लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

जिलाधिकारी का तीन दिन पहले एंटीजन रैपिड किट से सैंपल जांचा गया था। संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें आवास पर होम आइसोलेट कर दिया गया था। मंगलवार को दोपहर सांस लेने में दिक्कत हुई। एंबुलेंस से उन्हें मेडिकल कॉलेज के डेडिकेटेड वार्ड ले जाया गया, जहां उनका सिटी स्कैन किया गया। फेफड़े में दिक्कत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआइ इलाज का परामर्श दिया। जिसके बाद देर रात जिलाधकरी को पीजीआई रेफर कर दिया गया।

इसके अलावा 24 घंटे में नगर पंचायत रिसिया के चेयरमैन और जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सीडीओ कार्यालय के पांच, सीएमओ कार्यालय के दो कर्मचारियों समेत 44 और संक्रमित पाए गए हैं।

हॉटस्पॉट का पालन कराने में नाकाम अधिकारी
शहर में तेजी से कोरोना कहर बरपा रहा है। हर दिन नए लोग चपेट में आ रहे हैं, लेकिन हॉटस्पॉट के प्रोटोकॉल का पालन कराने में अधिकारी पूरी तरह से विफल साबित हो रहे हैं। बल्लियां लगाने के बाद अधिकारी हॉटस्पॉट क्षेत्र का दौरा करने को भूल जाते हैं।

कागजों में सैनिटाइजेशन व स्वच्छता
शहर के लगभग 28 मुहल्ले हॉटस्पॉट में तब्दील हो गए हैं। इन मुहल्लों में नियमित साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया सिर्फ कागजों में ही हो रही है। सैनिटाइजेशन के नाम पर कहीं पानी छिड़का जा रहा है तो सफाई के नाम पर चौराहे से ही कूड़ा उठाया जा रहा है। मुहल्ले तक नगरपालिका के कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं।