डीएम का निर्देश, गणेश चतुर्थी व मोहर्रम पर नही निकलेगा कोई जुलूस

कन्नौज (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह के निर्देश पर गणेश चतुर्थी के मौके पर कोई भी पूजा पांडाल नहीं बनाया जाएगा और न ही कोई मूर्ति स्थापित की जाएगी। कोई भी शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। उन्होंने कहा है कि उक्त त्यौहार अपने घरों पर ही मनाएं।
जिले के जिलाधिकारी ने बताया कि इसी तरह मोहर्रम के अवसर पर भी कोई जुलूस ताजिया नहीं निकाला जाएगा। इस संबंध में सभी लोग कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि तहसील व ब्लॉक स्तर पर सभी थाना स्तर पर पीस कमेटी की बैठक कर सभी धर्मगुरुओ को इस संबंध में जानकारी दे दी जाए।
उन्होंने यह भी कहा है कि संवेदनशील, साम्प्रदायिक, काँटेन्मेंट जोन में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से कहा है कि किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ न एकत्र होने दी जाए। त्यौहारों पर सार्वजनिक स्थल बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, संवेदनशील स्थान व धार्मिक स्थलों पर चैकिंग कराई जाए। सघन जांच व तलाशी व्यवस्था के लिए स्वान दल आतंकवादी निरोधक दस्ता व बम निरोधक दल की तैनाती की जाए।
डीएम ने निर्देश दिया है की जनपद में धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं न हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में सादी वर्दी में पुरुष व महिला पुलिस तैनात की जाए।