कोरोना पॉजिटिव मरीजों को न होने दें कोई असुविधा : डीएम

बदायूँ (संदेशवाहक न्यूज)। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। डीएम ने निर्देश दिए कि कमाण्ड सेन्टर में जिन लोगों की ड्यूटी लगी है वह सभी लोग समय से उपस्थित होकर अपना अपना कार्य समय से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 भर्ती मरीजों से कॉन्टैक्ट अच्छी तरीके से रखा जाए।
सर्विलांस टीम में घर-घर जाकर हाउस सर्वेक्षण अच्छी तरीके से करें। भर्ती मरीजों से कॉल करके उनकी व्यवस्थाओं के संबंध में प्रतिदिन जानकारी दी जाए। भर्ती मरीजों से पता किया जाए कि समय से दवा खाना पानी टेंपरेचर जांच सहित आदि व्यवस्थाएं हो रही या नहीं। सभी चिकित्सक समय से ड्यूटी पर उपस्थित हो। कोरोना पॉजिटिव होम क्वॉरेंटाइन मरीजों की समय-समय पर जानकारी पहुंच कर लेते रहे।
उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि सर्विलांस टीम में घर घर जाकर अपना कार्य समय से पूर्ण करें भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट महिपाल सिंह प्रभारी सीमा सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
- Advertisement -