डॉ. योगिता हत्याकांड: मेडिकल अफसर ने रची थी पूरी साजिश, सिर्फ एक वजह से किया ऐसा

आगरा. यूपी के आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में पीजी की छात्रा डॉ. योगिता गौतम हत्याकांड में गिरफ्तार जालौन के मेडिकल अफसर डॉ विवेक तिवारी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। डॉ विवेक ने पुलिस को बताया कि कैसे उसने डॉ योगिता की हत्या की। बता दें, बुधवार को डॉ योगिता का शव आगरा के बमरौली कटरा (डौकी) इलाके से बरामद किया गया था। शव को झाड़ियों में फेंका गया था।
आरोपी का वीडियो आया सामने
आरोपी डॉ विवेक तिवारी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में विवेक कह रहा है, मंगलवार को मैं योगिता से मिलने के लिए पहुंचा था। वहां हमारे बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद मैंने योगिता की गला दबाकर हत्या कर दी, लेकिन मौत कन्फर्म करने के लिए कार में रखे चाकू से सिर पर वार भी किया। इसके बाद सुनसान इलाके में झाड़ियों में शव को लकड़ियों से दबाकर जालौन चला गया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने डॉ योगिता हत्याकांड में विवेक को शक के आधार पर हिरासत में लिया था। पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने कॉल रिकार्ड्स और आगरा में मौजूदगी के साक्ष्य दिए तो वह टूट गया। पुलिस पूछताछ में विवेक ने कहा, मेरा और डॉ योगिता का 7 साल से रिलेशनशिप था। आखिर बार जब हम मिले तो कार में हॉट टॉक्स होने लगी। इसके बाद मैंने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी, लेकिन मुझे लगा कि गला दबाने के बाद भी मौत नहीं हुई है। मैं अमूमन कार में एक चाकू रखता हूं। उस चाकू से मैंने योगिता के सिर पर वार किया। इसके बाद बॉडी को झाड़ियों के बीच लकड़ियों से दबा दिया।
- Advertisement -
मृतका के परिजनों ने कही ये बात
योगिता के भाई डॉ. मोहिंदर कुमार गौतम ने बताया, विवेक लंबे समय से योगिता को परेशान कर रहा था। वह एमबीबीएस में उनसे एक साल सीनियर थे और उसी समय से योगिता को पसंद करते थे। वो बहन पर लगातार शादी का दबाव बना रहे थे, लेकिन योगिता उनसे कोई वास्ता नहीं रखना चाहती थी। मंगलवार शाम करीब सवा चार बजे योगिता ने घर पर फोन करके बताया था कि विवेक ने उनकी डिग्री कैंसिल कराने की धमकी दी है, जिसके बाद हम आगरा के लिए रवाना हो गए। देर रात बहन के घर पहुंचे, लेकिन वह वहां नहीं थी। सीसीटीवी में दिखा की शाम करीब 7 बजे योगिता घर से बाहर निकली और एक टाटा नेक्सॉन में कुछ लोगों द्वारा उसे अगवा कर ले गए। जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी।