एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस पलटी, 20 यात्री घायल

0

कन्नौज। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार में जा रही डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में आगरा से लखनऊ जा रही बस में सवार करीब 20 सवारियां घायल हो गई। जिनमें बस के परिचालक समेत बस में सवार तीन यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार सुबह 5 बजे आगरा से करीब 45 सवारियां लेकर कमला ट्रैवल्स की स्लीपर बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे होते हुए लखनऊ जा रही थी। तभी ठठिया थाना के पट्टी गांव के पास तेज रफ्तार के चलते बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में परिचालक जालौन निवासी मनीष कुमार, यात्री आदित्य, हेमंत, पवन, मुस्ताक, आरजू, रमन, राशिद, ज्ञानदास, सौरभ समेत 20 लोग घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही ठठिया थाना प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंचे सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बस परिचालक समेत तीन यात्रियों की हालत नाजुक बताई है। हादसे के बाद बस चालक फरार बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे थे आरटीओ संजय कुमार झा ने जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में आया कि बस बगैर मानक के अबैध सवारियों को ले जाने का काम रही थी