दहेजलोभियों ने विवाहिता के माता-पिता से की मारपीट, नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट

लखीमपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। दो माह पूर्व ही हुई शादी के बाद दहेज लोभी ससुरालीजनो का चेहरा बेनकाब हो गया। ससुराल से विदा कराने आये बहु के माता-पिता को दहेज की अतिरिक्त मांग में बाइक और नकदी की मांग पूरी करने से इंकार करने पर दामाद व उसके माता-पिता ने मार पीटकर भगा दिया और बहु को भी विदा नहीं किया। दामाद और उसके माता-पिता से पिटे बहु के माता-पिता ने मोहम्मदी कोतवाली आकर कोतवाल को तहरीर दी। कोतवाल ने जांच उपरान्त शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
बिटिया को ससुराल से विदा कराने ग्राम सहिजना थाना पसगवां निवासिनी पिंकी देवी के द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री सोनी की शादी दो माह पूर्व 19 जून को मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी प्रेमशंकर के साथ हुई थी। तय अनुसार शादी में दान दहेज से प्रेमशंकर व उसके परिवार जन सन्तुष्ट नहीं थे और शादी में ही विदा होकर आयी सोनी के सामने दहेजलोभी पति व सास ससुर नकदी एवं बाइक की मांग करने लगे।
पीडि़त की मां ने कोतवाली आकर कोतवाल संजय त्यागी को पूरी घटना से अवगत कराते हुए इन दहेज दानवो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी। जिस पर कोतवाल संजय त्यागी ने जांच उपरान्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।