मन्दिर पर आकाशीय बिजली गिरने से दर्जन भर लोग घायल

0

लखनऊ, मोहनलालगंज (संदेशवाहक न्यूज)। मोहनलालगंज के सिसेण्डी में स्थित प्राचीन मंदिर पर शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर के अंदर मौजूद करीब दर्जनभर लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं धमाका इतना जोरदार था कि गांव के सैकड़ों लोग मंदिर पर जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को घर भेजा।

शुक्रवार की दोपहर सिसेण्डी में स्थित लगभग दो सौ वर्ष पुराने मंदिर के पास रखें बिजली के ट्रान्सफार्मर के चबूतरे को बिजली कर्मचारी व मजदूर ठीक कर रहे थे। इस दौरान गाँव के कई लोग भी वहाँ आ गये। तभी शुरू हुईं तेज वर्षा से बचने के लिए लोग मंदिर में चले गये। इसी दौरान तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली मंदिर के शिखर मंडप को छेद करते हुए जमीन में समा गई।

जहां बिजली समाई वहाँ भी छेद हो गया। गनीमत रही कि कोई आकाशीय बिजली की चपेट में नहीं आया। मंदिर में मौजूद लगभग बीस लोगों में से कई लोग बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान सरवन, लवकुश, कल्लू, दिनेश समेत एक दर्जन लोग मामूली रूप से चोटिल हो गये। आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर के दो सौ मीटर की परिधि में स्थित वाहनों में स्टार्टिग की समस्या आ गयी व जनरेटरो ने काम करना बंद कर दिया।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.