शराबी पिता ने अपने ही बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला

बहराइच (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। सोमवार देर रात शराब पीने से रोकने से नाराज पिता ने कुल्हाड़ी से अपने ही बेटे पर हमला कर दिया। हमले में बेटे का गला कटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन द्वारा इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
वारदात की जानकारी मिलते ही रामगांव थानाध्यक्ष अभय सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। सूचना मिलने पर सीओ महसी शंकर प्रसाद भी वहां पहुंच गए। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने फील्ड यूनिट के साथ मौके पर तहकीकात की है। पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी व्याप्त है।
एसपी डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि रामगांव थाना क्षेत्र के फत्तेपुरवा निवासी हरिकिशन उर्फ चुन्नी लाल शराबी प्रवृति का युवक है। 18 वर्षीय बेटा अंकित उर्फ टिंकू अक्सर पिता को शराब पीने से मना करता था। इस बात को लेकर अक्सर दोनों में कहासुनी होती रहती थी। उन्होने बताया कि सोमवार रात शराब पीकर आए पिता से जब बेटे ने शराब न पीने की बात कहा तो वह आग बबुला हो गया। दोनो में काफी कहासुनी हुई, इसके बाद बेटा सोने चला गया। देर रात हरि किशन ने बेटे के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। परिजन आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- Advertisement -
उन्होने बताया कि मृतक अपने पिता के साथ फैजाबाद रहता था। 22 अगस्त को ही वह फैजाबाद से आया था। मृतक के चाचा वीर विक्रम की तहरीर पर मृतक के पिता हरिकिशन को नामजद कर हत्या का केस किया गया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।