घाघरा का जलस्तर बढ़ने से बिसरा गांव में घुसा पानी ग्रामीणों में दहशत

गोला बाजार, गोरखपुर (संदेशवाहक न्यूज)। गोला तहसील के क्षेत्र के बिसरा गाँव में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव पर संकट छा गया है। गांव के पास लगे बंधे में पानी के दबाव के चलते रेग्युलेटर से उल्टा पानी गांव की ओर बढ़ रहा है। जिससे गांव के संपर्क मार्ग डूब गए हैं और घरों में पानी घुसने लगा है। गांव में लगायी गई कई एकड़ फसल डूब गयी है। गांव के लोग अपने पशुओं को ऊँचे स्थानों पर पहुचा दिए है।
जलस्तर का बढ़ाव इसी प्रकार बना रहा तो बाढ़ का पानी राम जानकी मार्ग पर पूरी तरह आ जायेगा। बताते चले कि विगत तीन दिनों से घाघरा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिसके दबाव से गांव के बारिश का पानी निकालने के लिए लगे रेग्युलेटर से वापस गांव में आ रहा है। जिससे बिसरा गाँव के जगदीश मौर्य जय कनौजिया दुखी यादव बाल किशुन कनौजिया गोरख रामबृक्ष रामप्रित जवाहर विजई मोहन दिवाकर रामू यादव फूलचंद आदि के घरों में चारों तरफ़ से पानी घुस गया है।
वहीं गाँव के टोले पर जाने वाले सभी संपर्क मार्ग पानी में डूब गए है। जिससे लोगों का घरों से निकलना दुभर हो गया है। लोग घरो में कैद होकर रह गए हैं। वही बढ़ई टोल कोईराना टोला मल्हाई टोला ठकुराना टोला की भी स्थिति दयनीय है। टोले के रामप्रसाद यादव राजीव यादव इंद्रदेव यादव कुन्दन आदि का कहना है कि घरों व निचले मार्गो पर पानी आ गया है। घर में रखा खाद्य सामाग्री व पशुओं के भूसा आदि में पानी घुसने से खराब होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। गांव में धान व सब्जी की खेती डूब गयी है।
अफसरों ने नहीं सुधरवाया बांध का रेग्युलेटर, भुगत रहे ग्रामीण
सनद रहे की गाँव को लगभग दो दशक पूर्व बाढ़ से बचाव के लिए नदी के तट पर बांध बनाया गया। उसमें बारिश का पानी निकालने के लिए एक रेग्युलेटर लगाया गया था। जिसका उद्देश्य था कि जब नदी का पानी बढ़ेगा तो फाटक स्वतः बंद हो जाएगा और घटेगा तो फाटक खुल जायेगा। लेकिन वह काफी दिनो से खराब हो जाने के कारण जैसे ही नदी का पानी बढ़ता है पानी उसी रास्ते गांव मे पहुँच जाता है।
जिसको लेकर ग्रमीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुश चन्द का कहना है कि रेग्युलेटर खराब है। इसे ठीक कराने के लिए तहसील दिवस व समबन्धित अधिकारियो को कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन ठीक नहीं कराया गया। जिसके कारण हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी गाँव की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।
लोगों के घरो में पानी घुस गया है। विभाग की लापरवाही के चलते हम ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध मे एसडीएम राजेन्द्र बहादुर का कहना है कि मेरे सज्ञान में आया है हम राजस्व टीम को भेज कर दिखवाता हूं साथ ही बाढ़ खंड बिभाग को भी इस सम्बंध में लिखित पत्रक भेज कर कार्यवाही कराऊंगा।