शिक्षा संस्कार: सहारनपुर में शारदा अभियान शुरू

सहारनपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। प्रदेश भर में शारदा स्कूल (Sharda School) के अभियान के अंतर्गत “आउट ऑफ स्कूल” बच्चों का चिन्हीकरण करण पंजीकरण नामांकन कार्यक्रम चला रहा है। जिसके क्रम में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में शारदा कार्यक्रम के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आउट ऑफ स्कूल (Out of school) बच्चों का काउंसलिंग किया गया। इन क्षेत्रों के घुमंतू परिवारों से जनसंपर्क कर “आउट आफ स्कूल” बच्चों को विद्यालय में नामांकित करने के लिए प्रेरित करते हुए कृपाल मलिक (जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता) के द्वारा अवगत कराया गया कि समाज का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे।
कृपाल मालिक ने कहा, यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि सरकार द्वारा सभी के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई है, अतः हमें अपने बच्चों को विद्यालय में नामांकित कराकर निरंतर विद्यालय में भेजना चाहिए।
वहीं, पूजा यादव ने नगर क्षेत्र के अभिभावकों को सरकार द्वारा दी जा रही निशुल्क योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की मंशा प्रत्येक बच्चों को शिक्षा प्रदान करने की है।
- Advertisement -
ईशा जैन ने नगर क्षेत्र में उपस्थित सभी अभिभावकों से आह्वान किया कि एक भी बच्चा सुरक्षा चक्र टूटने नहीं देना है। प्रत्येक बच्चे का नामांकन विद्यालय में कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा, प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी पार्क (Gandhi Park) में कार्यक्रम के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा कि शत प्रतिशत नामांकन कराने हेतु प्रयास करना होगा।