तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत

0

लखनऊ, मोहनलालगंज (संदेशवाहक न्यूज)। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के सिसेंडी गांव में मंगलवार की दोपहर मिर्गी का दौरा पड़ने से युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर परिवार को जानकारी मिली मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के सिसेंडी गांव के रहने वाले मजदूर बाबूलाल (45) पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बने तालाब के किनारे कुछ कार्य के लिए गए हुए थे। तभी अचानक बाबूलाल को मिर्गी का दौरा पड़ गया जिसके कारण बाबूलाल की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वहा पर मौजूद ग्रामीणों ने परिजनो को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजन ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचायत नामा कर परिजनो को सुपुर्द कर अंतिम संस्कार करा दिया गया। मृतक के परिवार में पत्नी प्रेमा और उनके चार बच्चे है सुभाष (17), विकास (14), विशाल (12), सुभाषिनी (19), है। पिता की मौत के बाद बच्चों और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।

- Advertisement -

बाबूलाल ही परिवार का एक मात्र सहारा था बाबूलाल के सहारे परिवार का पालन पोषण हो रहा था। बाबूलाल मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट भर रहा था। बाबूलाल की मौत के बाद अब परिवार का पालन पोषण कैसे होगा यही सोच सोच कर बीवी बच्चों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है।