हादसे को दावत दे रहे सड़क पर झूलते बिजली तार

पलियाकलां खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। नगर के मोहल्ला बरबंडा में बालक राम दरोगा वाली गली में सड़क पर झूलते बिजली के तार बड़े हादसे को दावत दे रहे है। रोड से बस 2 फिट की उंचाई पर लहराते तार किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकते है।
मोहल्लावासियों का कहना है कि रात में कई बार लोग इनसे टकराकर डर के गिर भी जाते है। पहले भी इसकी शिकायत कई बार विद्युत शिकायत केंद्र में की गयी। विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को भी इस समस्या से कई बारे में अवगत कराया गया किन्तु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इस विकराल समस्या की जानकारी पलिया के एसडीओ संजय कुमार को भी दी जा चुकी है। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इससे एक बात तो साफ है कि विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे के बाद ही अपनी नींद से जागेगा।इस समस्या से परेशान मोहल्लेवासियों में विद्युत अधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है।