ट्विटर पर की गयी शिकायत का ऊर्जा मंत्री ने लिया संज्ञान

गोण्डा। भीषण गर्मी में आये दिन 33 केवी जर्जर विद्युत लाइन ब्रेक डाउन हो जाती है जिससेे करीब चार से छह घण्टे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। इसकी शिकायत क्षेेत्र के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के ट्विटर अकाउंट पर दर्ज कराई। शिकायत को गंभीरता से संज्ञान में लेकर एमवीवीएनएल के अधिकारियों को शीघ्र समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया है।
जिले के खरगूपुर व इटियाथोक विद्युत उपकेन्द्र को बलरामपुर से आने वाली विद्युत सप्लाई 33 केवी लाइन के माध्यम से की जाती है। बताया जाता है कि 33 केवी लाइन का निर्माण लगभग पांच दशक पूर्व हुआ था, जो अब जर्जर अवस्था में है। भीषण गर्मी में आये दिन 33 केवी की लाइन ब्रेक डाउन होकर चार से छह घण्टे तक विद्युत आपूर्ति ठप्प कर देती है। दोनों उपकेंद्रों से कस्बों सहित सैकड़ों गांवों में लगभग एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जाती है।
विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में खासकर उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता होती है। ऐसे में बलरामपुर से उक्त 33 हजार की लाइन ब्रेक डाउन में चली जाती है। यह स्थिति प्रायः उत्पन्न होती रहती है। इस अव्यवस्था पर विद्युत विभाग के अधिकारी को फोन किये जाने पर उनका मोबाइल रिसीव नहीं होता या स्विच ऑफ रहता है।
- Advertisement -
उक्त समस्या को लेकर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुसगवां निवासी समाजसेवी रोहित तिवारी ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से ट्वीटर के माध्यम से 33 केवी जर्जर लाइन बलरामपुर से खरगूपुर व इटियाथोक को नयी लाइन से विद्युत आपूर्ति बहाल कर समस्या का निराकरण कराने मांग की। ट्विटर के माध्यम से की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने एमवीवीएनएल के अधिकारियों को शीघ्र उक्त समस्या हल करने के लिए निर्देशित किया है।
ओवरलोड के चलते ब्रेकडाउन होती हैं लाइनें
33 केवी लाइन बलरामपुर से गोण्डा जिले के खरगूपुर व इटियाथोक उपकेन्द्रों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। यह लाइन काफी पुरानी व जर्जर है। इसके साथ ही इस लाइन पर दो उपकेन्द्रों को विद्युत आपूर्ति के चलते प्रायः ओवर लोड रहता है। खासकर बारिश व गर्मी के मौसम में यह समस्या उत्पन्न होती है। इसी के चलते घंटों लाइनें ब्रेकडाउन हो जाती हैं।विशाल चौरसिया, अवर अभियंता विद्युत उपकेन्द्र खरगूपुर