गाजियाबाद: मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत-4 लोग घायल

0

गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद में मोदी नगर स्थित एक मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। अचानक लगी भीषण आग से आसपास के इलाके में लोगों में दहशत का माहौल है।

कई घरों में चलता था पटाखा बनाने का काम
फैक्ट्री से 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। यहां काम करने वालों में ज्‍यादातर महिलाएं थीं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यहां लंबे समय से फैक्‍ट्री चल रही थी। केक में लगाई जाने वाली फुलझड़ी भी यहां बनाई जाती थी। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख
घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए डीएम और एसएसपी को तत्काल घायलों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात नीरज जादौन, विधायक डॉ. मंजू शिवाच और भाजपा जिलाध्‍यक्ष दिनेश सिंघल मौके पर पहुंचे। आग इतनी भीषण थी कि 10 दमकल की गाड़ियों ने कई घंटों बाद उस पर काबू पाया।

- Advertisement -