किसान पथ हुआ पूरा, अक्टूबर माह से शुरू हो सकता है आवागमन

लखनऊ। आउटर रिंग रोड पर किसान पथ जो कि करीब 11 किलोमीटर लंबा है, जिसका निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग ने पूरा कर लिया है। इस पर वाहनों का आवागमन सितंबर अक्टूबर माह में शुरू कर दिया जाएगा। निर्माण के पूरा होने के बाद आउटर रिंग रोड कुर्सी रोड से होते हुए अयोध्या रोड के साथ ही सुल्तानपुर रोड को भी जोड़ लेगा। जिसके साथ ही 19 किमी की जगह आउटर रिंग रोड अब करीब 30 किमी तक वाहन दौड़ेंगे। इसमें महत्वपूर्ण बात ये है कि भविष्य में अयोध्या के महत्व को देखते हुए ये पथ और भी महत्वपूर्ण हो जाएगा। वाराणसी, बिहार और यहां तक की पश्चिम बंगाल की ओर से आने वाले वाहनों का सुल्तानपुर रोड से अयोध्या पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा।
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिध दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि इंदिरा नहर की दोनों ओर तीन तीन लेन में ये सड़क करीब 10.75 किमी की बनाई गई है। लोक निर्माण विभाग ने सड़क के निर्माण पर 250 करोड़ रुपए का खर्च आया है। राज्य सेतु निर्माण निगम ने इस सड़क पर दो पुल गोमती के ऊपर बनाए हैं। बाराबंकी रेलवे खंड के ऊपर रेलवे ब्रिजों का भी निर्माण किया गया है।