पिता ने क्रूरता की सारी हदें पार की, गेहूं चुराने पर जंगले से उल्टा लटकाकर पीटा

आगरा (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। उत्तर प्रदेश के आगरा से करीब 70 किलोमीटर दूर जगनेर थाना इलाके में एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां पर एक बेरहम पिता ने अपने बेटे को बड़ी क्रूरता से साथ पीटा। जिसने भी यह मंजर देखा वो सहम गया। यह मामला थाना क्षेत्र के मेवली गांव का है। इस विडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गुड्डू खान अपने 11 साल के बेटे रमजानी को रस्सी से जंगले में उल्टा लटकाकर पीट रहा है।
गुड्डू खान अपने बच्चे को लगातार पीटे जा रहा है और बच्चा चीख रहा है, बचने के लिए चिल्ला रहा है। लेकिन वो चाहकर भी कहीं नहीं भाग सकता है क्योंकि उसे रस्सी से बांधकर जंगले से उल्टा लटका रखा है। गुड्डू खान की इस बेरहमी का पड़ोस में रहने वाले लोगों ने वीडियो बना लिया और अब वीडियो आगरा पुलिस के पास पहुंच चुका है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
जगनेर थाना पुलिस ने उपनिरीक्षक की शिकायत पर गुड्डू खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि गुड्डू खान की क्रूरता का शिकार इसलिए हुआ क्योंकि बेटा घर से एक किलो गेहूं चुरा कर ले गया और उसे बेच दिया था।
इस मामले पर एसएसपी आगरा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में हमने जांच शुरू कर दी है। दोषी को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।