आधी रात को बहू के कमरे में पहुंचा ससुर, सुबह होते ही मिली दो लाशें

0

महोबा (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में दंपत्ति की रात में सोते वक्त धारदार हथियार से गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। घर में रुके दो रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया गया। फिलहाल, पुलिस मृतक की बहू का प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की वजह बता रही है। पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया और बाकी की तलाश कर रही है।

ससुर ने बहू को रिश्तेदार संग आपत्तिजनक ​हालत में देखा

श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के भैरोंगंज मुहाल के रहने वाले गंगाधर अपनी पत्नी भुम्मन, लड़के प्रेमचंद और बहू अनिता के साथ रहते थे। दो दिन पहले दो रिश्तेदार देवपाल और मोहित आकर घर मे रुके हुए थे। बताया जा रहा कि देर रात गंगाधर ने अपनी बहू को घर आए रिश्तेदार के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद ही दोनों बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए। पुलिस ने मामले में एक आरोपी देवपाल को गिरफ्तार कर लिया। मृतक दंपत्ति के बेटे प्रेमचंद्र ने बताया कि वह घर मे सो रहा था। उसे इस हत्या के बारे में जानकारी नहीं है। दो रिश्तेदार घर पर रुके हुए थे, घटना के बाद से वह भी फरार हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गंगाधर के घर बहू की बहन का देवर देवपाल, जो कई दिनों से घर पर रुका हुआ था हत्या के बाद से फरार हो गया। संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया और उसने बताया कि अनिता ने फोन करके बुलाया था, जिसके साथ एक और व्यक्ति था। रात में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ जाने के कारण वारदात को अंजाम दिया गया। यह प्रेम प्रसंग का मामला है, जिसमें एक व्यक्ति गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक फरार चल रहा है।