लोहिया अस्पताल की महिला डॉक्टर ने सहकर्मी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

0

लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। लोहिया अस्पताल (Lohia Hospital) में तैनात एक महिला डॉक्टर ने अपने सहकर्मी पर छेड़छाड़ की एफआइआर (FIR) दर्ज कराई है। आरोप है कि रविवार रात में महिला डॉक्टर अपने केबिन (Cabin) में मौजूद थी। इसी दौरान डॉक्टर नीरज गौतम वहां पहुंच गए और उनके साथ अभद्रता की। महिला डॉक्टर ने विभूति खंड थाने में डॉक्टर नीरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।

अस्पताल परिसर में मचा हंगामा

आरोप है कि आरोपित जबरन महिला डॉक्टर के केबिन में घुस गया था। विरोध करने पर आरोपित ने महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ की। इस दौरान निजी अस्पताल में तैनात महिला के चिकित्सक पति भी वहां पहुंच गए, जिसके बाद अस्पताल परिसर (Hospital campus) में काफी हंगामा हुआ। बाद में स्टाफ के लोगों ने मामले को किसी तरह शांत कराया। सोमवार सुबह विभूतिखंड पुलिस, लोहिया अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन की।

विभूतिखंड पुलिस द्वारा की जा रही छानबीन

बताया गया कि सोमवार को भी महिला के पति और आरोपित में विवाद हुआ था। इंस्पेक्टर विभूतिखंड श्याम बाबू शुक्ला (Shyam Babu Shukla) ने बताया कि कई बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है। सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला जूनियर डॉक्टर के साथ छेडख़ानी के मामले को संस्थान प्रशासन ने भी संज्ञान में लिया है।

डॉ श्रीकेश ने कहा कड़ाई से कारवाई की जाएगी

प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश के मुताबिक घटना की जांच ‘विशाखा कमेटी’ करेगी। इसमें जो भी आरोपी पाया गया, कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी।